लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रियाओं को समझ रहे स्कूल के विद्यार्थी

भोपाल। एसआईआर के कार्य के लिए स्वेच्छा के आधार पर वॉलिंटियर बनकर शा सांदीपनि उच्च माध्यमिक विद्यालय निशातपुरा के विद्यार्थी अपना सहयोग देंगे। विद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुछ छात्रों को उनकी स्वेच्छा और रुचि के अनुसार लोकतांत्रिक कार्यों को सीखने और समझने के लिए इस गतिविधि में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है। इसमें 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थी शामिल हैं। बुधवार को सांदीपनि विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोकतंत्र में विद्यार्थियों की भूमिका विषय पर विद्यार्थियों से चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह, प्रभारी चुनाव अधिकारी योगेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हर्ष विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों के समक्ष अपने उद्बोधन के माध्यम से अपने विचार रखे उन्होंने भारतीय लोकतंत्र, भारत में निर्वाचन और निर्वाचन के लिए छात्रों को जागरूक होने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को एसआईआर से जुड़े भ्रामक विषयों पर जानकारी दी और विषय को समझाकर छात्रों को इस दिशा में जोड़ने का प्रयास भी किया। इसके साथ ही जागरूक नागरिक के महत्व, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वर्तमान में प्रक्रियाधीन विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर अपने अमूल्य विचारों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस अवसर अपर उन्होंने लोकतंत्र में विद्यार्थियों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम से न केवल विद्यार्थी बल्कि पूरा शाला परिवार भी लाभांवित हुआ। साथ ही कुछ विद्यार्थियों को SIR कार्य हेतु स्वेच्छा के आधार पर वॉलिंटियर भी नियुक्त किया गया। जो समय-समय पर इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश चंद्र जैन सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Next Post

सवर्ण समाज एफआईआर व बर्खास्तगी पर अड़ा, पैदल मार्च कर एसपी ऑफिस का किया घेराव

Wed Nov 26 , 2025
ग्वालियर। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार माहौल बिगड़ता जा रहा है। आज ग्वालियर में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। रूप सिंह स्टेडियम से एसपी ऑफिस तक सवर्ण समाज के लोगों ने पैदल मार्च किया। सवर्ण समाज प्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा […]

You May Like