वाशिंगटन, (वार्ता) अमेरिका ने मंगलवार को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग अंतरिक्ष बल स्टेशन से एक निहत्थे मिनटमैन तृतीय अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परिचालन परीक्षण किया गया। अंतरिक्ष बल स्टेशन ने यह जानकारी दी है।
अंतरिक्ष बल स्टेशन ने एक बयान में कहा “ एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड के हथियार निवारक मिनटमैन तृतीय अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का एक परिचालन परीक्षण मंगलवार, 04 जून को 12:56 बजे पीटी पर वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से किया गया। एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड के अनुसार आईसीबीएम परीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य हथियार प्रणाली की सुरक्षा, सुरक्षा, प्रभावशीलता और तत्परता मान्य और सत्यापित करना है।”