जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत दमोहनाका फ्लाईओवर के ऊपर ऑटो की टक्कर से महिला अधिवक्ता घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक ज्योति प्रकाश पाठक 45 वर्ष निवासी अच्छे मिया का बाड़ा शीतलामाई घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अधिवक्ता है। बुध्ुावार दोपहर लगभग 1-15 बजे वह रद्दी चौकी तरफ से अधारताल तहसील अपने न्यायालीन कार्य के लिए जा रहा था.
तभी दमोहनाका फ्लाईओवर के ऊपर से वह अपने साईड से धीमे धीमे जा रहा था पीछे से आ रही लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 2143 का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसकी ओला स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेड व्ही 4046 में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे वह गिर गया, उसे हाथ पैर, कमर में चोटें आईं। उसकी ओला स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।
