लोडिंग आटो की टक्कर से महिला अधिवक्ता घायल

जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत दमोहनाका फ्लाईओवर के ऊपर ऑटो की टक्कर से महिला अधिवक्ता घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक ज्योति प्रकाश पाठक 45 वर्ष निवासी अच्छे मिया का बाड़ा शीतलामाई घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अधिवक्ता है। बुध्ुावार दोपहर लगभग 1-15 बजे वह रद्दी चौकी तरफ से अधारताल तहसील अपने न्यायालीन कार्य के लिए जा रहा था.

तभी दमोहनाका फ्लाईओवर के ऊपर से वह अपने साईड से धीमे धीमे जा रहा था पीछे से आ रही लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 2143 का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसकी ओला स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेड व्ही 4046 में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे वह गिर गया, उसे हाथ पैर, कमर में चोटें आईं। उसकी ओला स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।

Next Post

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 36 हजार से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी

Thu Nov 13 , 2025
जयपुर, (वार्ता) राजस्थान में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियात के तहत चार से 11 नवम्बर तक तेज गति से वाहन चलाने पर 36 हजार 778 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। आधिकारिक सू्त्रों ने बुधवार को बताया कि पुलिस विभाग ने चार से 11 नवम्बर तक शराब पीकर वाहन […]

You May Like