रेता एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते डम्फर समेत तीन ट्रैक्टर जप्त

खनिज अमले की टीम ने की कार्रवाई

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 2 जून। खनिज अमले की टीम ने आज रविवार को माड़ा की करामी एवं बरगवां थाना के गड़ेरिया व सितुलखुर्द दबिश देते हुये गिट्टी एवं रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे एक डम्फर समेत तीन ट्रैक्टरों को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा के निर्देश तथा खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, डॉ. विद्याकान्त तिवारी, खनि सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह द्वारा विभागीय अमले को लेकर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए जांच के दौरान ग्राम करामी में 2 ट्रेक्टर ट्राली को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किया गया है एवं सुरक्षार्थ थाना माड़ा परिसर में खड़ा किया गया है। साथ ही ग्राम गड़ेरिया में एक डम्फर को खनिज गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना बरगवां परिसर में खड़ा किया गया है। इसी प्रकार ग्राम सितुलखुर्द में एक ट्रेक्टर को खनिज रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किया जाकर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी खुटार परिसर में खड़ा किया गया है। कुल 4 वाहनों एवं मालिकों व चालकों के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण नियम 2022 के तहत कार्यवाही के लिए कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।

Next Post

सीएम ने जबलपुर कलेक्टर के पुत्र के निधन पर जताया दु:ख

Sun Jun 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रशासनिक संवाददाता भोपाल, 2 जून. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र के निधन पर दु:ख जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा और होनहार पुत्र अमोल सक्सेना के असामयिक देहावसान का दुखद […]

You May Like

मनोरंजन