जगदीश पुरी कॉलोनी के नाले से हटाएंगे अतिक्रमण
इंदौर:नगर निगम आयुक्त ने सिरपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया. जगदीश पुरी कॉलोनी के नाले से अतिक्रमण हटाएंगे. नगर निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि सिरपुर ग्रीन वेस्ट कंपोस्ट प्लांट को चालू करें.नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही आज सिरपुर क्षेत्र में जीटीएस एवं नाले का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सुनील गुप्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज प्रातः काल शहर के जल स्रोत्र के संरक्षण के क्रम में जगदीश पुरी नाला का निरीक्षण किया गया. उल्लेखनीय है कि जगदीशपुरी नाले में सिरपुर तालाब के ओवरफ्लो का पानी आता है. जगदीशपुरी नाले के आसपास अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए. इसके पश्चात आयुक्त श्री वर्मा द्वारा सिरपुर में स्थित ग्रीन वेस्ट कंपोस्ट प्लांट का निरीक्षण करते हुए प्लांट को पुनः चालू करने के निर्देश दिए गए.
जीटीएस का रिनोवेशन करें
साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा सिरपुर तालाब क्षेत्र स्थित जीटीएस का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जीटीएस पर आवश्यक रिनोवेशन करने के लिए निर्देश दिए गए