मतगणना के पहले राजन ने लिया तैयारियों का जायजा

भोपाल, 01 जून (वार्ता) आगामी चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के पहले मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान श्री राजन ने संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव अंतर्गत चार जून को प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
विधानसभावार नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में सुबह आठ बजे से पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना शुरु होगी।

इसके पहले श्री राजन ने भोपाल के पुरानी केंद्रीय जेल स्थित मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों की संख्या, मीडिया और राजनीतिक दलों के एजेंट की बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने निर्देश दिए कि तेज गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं और संसाधन उपलब्ध रहें‍।
ठंडा पानी, कूलर, पंखे, मेडिकल किट, एम्बुलेंस, अग्नि शामक यंत्र, फायर ब्रिगेड सहित सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएं।
इस दौरान भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन ​अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा मतगणना के लिए की गई तैयारियों और आवश्यक व्यवस्थाओं से श्री राजन को अवगत कराया गया।

Next Post

यादव ने दीं भोपाल गौरव दिवस की शुभकामनाएं

Sat Jun 1 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like