लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अपराह्न 13 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली, 01 जून (वार्ता) लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर शनिवार को पहले छह घंटों (अपराह्न 13 बजे) तक औसतन मतदान 40.09 प्रतिशत रहा।

सभी सीटों के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा।

चुनाव आयोग ने बताया कि लोकसभा की 57 सीटों पर 13:00 बजे तक 40.09 प्रतिशित और ओडिशा विधानसभा के चौथे एवं अंतिम चरण के मतदान में बाकी 42 सीटों पर पहले छह घंटों में 37.64 प्रतिशत वोट डाले गये हैं।

अपराह्न 13:00 बजे तक हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक 48.63 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि बिहार में सबसे कम 35.65 प्रतिशत मत पड़े हैं।

आयोग के सूत्रों के अनुसार सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी हैं, मतदान शांति पूर्ण ढंग से जारी है। गर्मी से बचाने के लिए मतदाताओं के लिए पेय जल और छाया के लिए सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। पश्चिम बंगाल में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से मतदान केंद्रों के बाहर छिटपुट हिंसा और मतदान एजेंटों को भगाने के प्रयासों की रिपोर्टें सामने आयी है।

छठे चरण में विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान प्रतिशत नौ बजे तक इस प्रकार रहा…..

राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश….मतदान प्रतिशत
बिहार ………………………..35.65
चंडीगढ……………………….40.14
हिमाचल प्रदेश……………….48.63
झारखंड……………………….46.80
ओडिशा……………………….37.64
पंजाब………………………….37.80
उत्तर प्रदेश…………………….39.31
पश्चिम बंगाल………………..45.07

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण में आज आठ जिलों में मतदान जारी है। अपराह्न एक बजे तक पुरी जिले में सबसे अधिक 42.85 प्रतिशत और जाजपुर जिले में सबसे कम 33.96 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बालासोर में 41.44, भद्रक में 34.73, कटक में 39.00, जगतसिंहपुर में 36.85, केन्द्रपाड़ा में 34.45 और मयूरभंज में 39.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

Next Post

मतगणना के पहले राजन ने लिया तैयारियों का जायजा

Sat Jun 1 , 2024
भोपाल, 01 जून (वार्ता) आगामी चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के पहले मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान श्री राजन ने संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव अंतर्गत चार जून को प्रदेश के सभी 29 […]

You May Like