ललितपुर में भीषण गर्मी से सैंकड़ों चमगादड़ों की मौत

ललितपुर 30 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में भीषण गर्मी के प्रकोप से गुरूवार को सैंकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई।

थाना जाखलौन के ग्राम में जानकी कुंड तालाब के किनारे प्राचीन बरगद के पेड़ के नीचे सैंकड़ों की संख्या में चमगादड़ मृत अवस्था मिलें, जब वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग के कर्मियों ने मृत चमगादड़ों को एकत्रित कर उनकी गिनती करना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने वन कर्मियों व जिला प्रशासन से चमगादड़ों का मेडीकल परीक्षण करवाने की मांग की है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गर्मी के तेवर तल्ख बने हुये है और झांसी,ललितपुर समेत समूचे बुंदेलखंड में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है।

Next Post

यादव के निर्देश पर नर्सिंग कौंसिल के तत्कालीन अध्यक्ष और रजिस्ट्रार के विरुद्ध कार्रवाई शुरू

Thu May 30 , 2024
भोपाल, 30 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता के संबंध में हुई गड़बड़ियों को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने बताया है कि नर्सिंग कौंसिल के तत्कालीन अध्यक्ष तथा रजिस्ट्रार के विरुद्ध कार्रवाई […]

You May Like