घर की नौकरानी ही निकली चोर

संगम नगर में हुई चोरी का एरोड्रम पुलिस ने किया पर्दाफाश
मालिक के बाहर जाने पर दिया था चोरी की घटना को अंजाम
इंदौर: संगम नगर में हुई चोरी की घटना का एरोड्रम पुलिस ने पर्दाफाश किया. घर की नौकरानी ही चोर निकली. मालिक के बाहर जाने पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपिया के कब्जे से चोरी किये सोने के जेवर सहित कुल 5 लाख का माल जब्त किया गया.जानकारी के अनुसार एरोड्रम थानांतर्गत फरियादी विजय मोहन पिता राजनारायण जौहरी (उम्र 70) निवासी संगम नगर 10 फरवरी की सुबह घर पर ताला लगाकर अपनी बेटी जो कि हैदराबाद में रहती है, के पास पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने चले गये थे. 15 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे घर के पास रहने वाले गोविंद पंवार द्वारा घर पर चोरी हो जाने की फोन पर सूचना दी गई.

18 फरवरी को फरियादी ने इंदौर आकर थाना एरोड्रम पर प्रकरण दर्ज कराया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 आलोक शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज विवेक चौहान द्वारा थाना प्रभारी एरोड्रम राजेश साहू के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगाया गया. पुलिस टीमों ने पूर्व की चोरी नकबजनी की घटनाओं जिनमें आरोपी अज्ञात थे कि पुनः तलाश के लिए सूचना एकत्रित की. पूर्व में लिये गये सीसीटीवी फुटेजो के आधार पर अज्ञात आरोपियो की तलाश प्रारंभ की. पुलिस द्वारा मकान में काम करने वाले नौकरों तथा आने-जाने वाले सदस्यों तथा पड़ोसियों से बारिकी से पूछताछ की गई, जिसके फलस्वरूप पुलिस को घर में काम करने वाली नौकरानी पर शंका हुई. नौकरानी की कार्यशैली की जानकारी निकाली गई. नौकरानी का आचरण संदिग्ध नजर आने पर नौकरानी लताबाई राणा (उम्र 55) निवासी धरमराज कालोनी से महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थित में पूछताछ की गई. नौकरानी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया.
अलमारी में रखते हुए देखा था
नौकरानी लताबाई ने बताया कि मैं जौहरी जी के मकान में नौकरानी का काम करती थी. जौहरी जी के बेडरूम में रखी अलमारी में सोने के जेवरात रखे थे. घर में काम करते वक्त जौहरीजी द्वारा अलमारी में से एक दो बार निकालते व रखते मैंने देखा था. मेरे मन में लालच आया और मकान मालिक के घर से बाहर जाने पर नकबजनी की घटना को अंजाम देकर घर में रखी अलमारी से सोने के जेबरात दो सोने की चेन, दो जोड सोने की लटकन, एक सोने की अगुठी, तथा एक इलेक्ट्रीक प्रेस चोरी कर ली. उक्त सामान धर्मराज कालौनी स्थित अपने मकान पर छिपाकर रखने की बात बताई. निशादेही से उक्त सोने के जेबरात बरामद किए गए

Next Post

निकासी नहीं होने से बरसात में भर जाता है पानी

Thu May 30 , 2024
मामला वार्ड 64 के दुर्गा नगर का क्षेत्रवासी और राहगीर होते हैं परेशान इंदौर: शहर में बरसात के होने पर शहर की कई बस्तियां डूब जाती है. हर साल योजना बनती है लेकिन उसका परिणाम दूसरे वर्ष इस स्थिति में साफ दिखाई देता है. यूं तो शहर के कई क्षेत्र […]

You May Like