ब्याज दर कटौती को लेकर फिर आशंका बढ़ने से लुढ़का बाजार

मुंबई 29 मई (वार्ता) अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में कटौती शुरू करने की समय अवधि को लेकर एक बार फिर बढ़ी आशंका से बांड यील्ड के चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के दबाव में विश्व बाजार के लुढ़कने से स्थानीय स्तर पर हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार चौथे दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 667.55 अंक अर्थात 0.89 प्रतिशत का गोता लगाकर 75 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 74,502.90 अंक रह गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 183.45 अंक यानी 0.8 प्रतिशत टूटकर 22,704.70 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत फिसलकर 43,352.41 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत बढ़कर 47,542.62 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3929 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2136 में बिकवाली जबकि 1680 में लिवाली हुई वहीं 113 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 37 कंपनियां लाल जबकि शेष 13 हरे निशान पर रही।

बीएसई में 13 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 0.18, सीडी 0.19, ऊर्जा 0.90, एफएमसीजी 0.52, वित्तीय सेवाएं 1.32, आईटी 0.92, ऑटो 0.30, बैंकिंग 1.37, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.15, तेल एवं गैस 0.95, रियल्टी 0.88, टेक 0.59 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.60 प्रतिशत लुढ़क गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.34, जर्मनी का डैक्स 0.69, जापान का निक्केई 0.77 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.83 प्रतिशत गिर गया। वहीं, चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.05 प्रतिशत की बढ़त रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 344 अंक की गिरावट लेकर 74,826.94 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 74,986.22 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। वहीं, बिकवाली होने से लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में यह 74,454.55 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले दिवस के 75,170.45 अंक के मुकाबले 0.89 प्रतिशत लुढ़ककर 74,502.90 अंक रह गया।

इसी तरह निफ्टी भी 125 अंक उतरकर 22,762.75 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,825.50 अंक के उच्चतम जबकि 22,685.45 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,888.15 अंक की तुलना में 0.80 की गिरावट के साथ 22,704.70 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही उनमें टेक महिंद्रा 2.35, आईसीआईआई बैंक 2.19, एक्सिस बैंक 1.92, बजाज फिनसर्व 1.89, एचडीएफसी बैंक 1.48, अल्ट्रासिमको 1.46, विप्रो 1.12, रिलायंस 1.02, इंफ़ोसिस 1.00, एसबीआई 0.96, टाइटन 0.95, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.92, टीसीएस 0.90, एलटी 0.64, एचसीएल टेक 0.44, टाटा मोटर्स 0.39, मारुति 0.38, टाटा स्टील 0.37 और एनटीपीसी 0.22 प्रतिशत शामिल है।

वहीं, पावरग्रिड 1.52, सन फ़ार्मा 0.92, नेस्ले इंडिया 0.71, आईटीसी 0.44, भारती एयरटेल 0.26 और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.10 प्रतिशत लाभ में रहे।

Next Post

एलएंडटी स्विचगियर बनी लाॅरिट्ज नुडसेन, तीन साल में 850 करोड़ रु करेगी निवेश

Wed May 29 , 2024
नयी दिल्ली, 29 मई (वार्ता) देश में विद्युत प्रबंधन तथा इलेक्ट्रिकल एवं ऑटोमेशन बाजार के अग्रणी ब्रांडों में से एक एलएंडटी स्विचगियर (एलएंडटी इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन) को अब ‘लॉरिट्ज़ नुडसेन इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन’ नाम से जाना जायेगा। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की। एलएंडटी समूह ने अपने इलेक्ट्रिकल और […]

You May Like