जबलपुर: रांझी के रक्षानगर कॉलोनी में रहने वाला एक 13 वर्षीय बालक अचानक गायब हो गया है। यह बालक रोज की तरह क्रिकेट खेलने घर से निकला था, जिसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों रिश्तेदार-परिचितों के घर पर खोजबीन के बाद आखिरकार, देर रात रांझी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।बड़ा पत्थर के रक्षा कॉलोनी में रहने वाला कार्तिक यादव अचानक गायब हो गया है। बालक के चाचा विकस यादव ने बताया कि बालक वीएफजे गेट नंबर 6 के पास क्रिकेट एकेडमी में प्रेक्टिस करने जाता था।
शुक्रवार की दोपहर 3-30 बजे वह क्रिकेट खेलने गया था, जिसके बाद जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो एकेडमी में पता किया, जहां बताया गया कि कार्तिक एकेडमी में आया ही नहीं। बालक के लापता होने पर रिश्तेदारों और परिचितों के घर उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था।बालक दो भाई हैं। वह रांझी के सेंट जोसेफ स्कूल 8वीं कक्षा में पढ़ता है। शनिवार को पेरेन्ट मीटिंग होनी थी। चाचा विकास का कहना है कि बालक की प्रोग्रेस संबंधी बातचीत की जानी थी। स्कूल में हुई परीक्षा का रिजल्ट भी दिखाया जाना था। चाचा को संशय है कि कहीं बालक रिजल्ट को लेकर व्यथित तो नहीं हो गया है, जिससे वह अज्ञात जगह चला गया।
