इंदौर में 3 घंटे में लगाएंगे 51 लाख पेड़ः विजयवर्गीय

बढ़ते तापमान से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चिंतित
वीडियो जारी कर शहरवासियों से की अपील

इंदौर: मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इंदौर में 3 घंटे में 51 लाख पौधे लगाकर हम इतिहास रचेंगे. यही प्रकृति की सच्ची सेवा होगी.उन्होंने कहा, कुछ दशक पहले हमारी धरती हरी-भरी थी. समय पर बरसात, गर्मी और ठंड का अहसास कराती थी, लेकिन आज वृक्षों के आभूषण से धरती मां विहीन होती जा रही है. इसके चलते जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. श्री विजयवर्गीय जी ने कहा कि हरियाली खत्म होने से भीषण गर्मी और अनेक लाइलाज बीमारियां फैलने लगी हैं. यदि हम अपने जीवन की खुशियां चाहते हैं तो पौधे लगाने के लिए आगे आना ही होगा. प्रकृति की सेवा के माध्यम से हम ईश्वर की आराधना करें. उन्होंने इंदौरवासियों से इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की है.

प्रकृति भी बहुत जरूरी
मंत्री श्री विजयवर्गीय जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट कर कहा, आज पूरा देश जल रहा है. इंदौर भी उस जलन से बचा नहीं है। शहर में 42 डिग्री तापमान है, पर इंदौर से 7 किलोमीटर दूर पितृ पर्वत पर यह तापमान कम है, क्योंकि यहां 3 लाख पेड़ हैं. प्रदूषण भी कम है। ऑक्सीजन बहुत पवित्र है और इसलिए यहां मजा भी आता है। हनुमान जी तो हैं ही…प्रकृति भी बहुत जरूरी है.

तीन घंटे में कीर्तिमान स्थापित करेंगे
उन्होंने कहा कि इंदौर जिस तरह जल रहा है, हम एक पौधा लगाकर उसकी आग को ठंडी कर सकते हैं. आने वाले दिनों में हम कुछ घंटों में 51 लाख पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाएंगे. इसलिए जुलाई के महीने में कमर कस लें, हर व्यक्ति कम से कम 10-10 पौधे लगाए. हम इंदौर में तीन घंटे में कीर्तिमान स्थापित करेंगे और आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छा वातावरण देने का प्रयास करेंगे

Next Post

बार-बार फूटती है नर्मदा की लाइन

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला नाहर शाह वाली कंपाउंड कॉलोनी का सड़क पर बहता है पानी, लोगों को नहीं दिए कनेक्शन इंदौर: जहां शहर भर में पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा है, वहीं नगर निगम के लापरवाही से लाखों […]

You May Like