
देवास/सोनकच्छ। ग्राम बीसाखेड़ी में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। किसान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग का घेराव कर दिया। मांगे माने जाने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन बंद किया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बीसाखेड़ी निवासी विजेंद्र भंवरसिंह की करंट लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सांवेर स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर दिया। ग्रामीणों मांग की कि, मृतक की पत्नी को विद्युत मंडल में आउटसोर्स कर्मी के रूप में नौकरी दी जाएं फिर जीवन निर्वाह हेतु पेंशन दी जाएं। विद्युत मंडल की लापरवाही से मरने वाले व्यक्ति को साढ़े 4 लाख रुपए तुरंत दिए जाएं। कठिन घड़ी में मृतक के परिवार को 50 हजार रुपए अंत्येष्टि के लिए दिए जाएं। रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से कलेक्टर द्वारा 1 लाख रुपए मृतक के परिवार को दिए जाएं। गांव में ट्रांसफार्मर जो कि खुली अवस्था में है उन्हें ठीक किया जाएं तारों व पोल भी सही किए जाएं। इन सब मांगों को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। धरने की सूचना टीआई आशीषसिंह राजपूत को लगी तो वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार संजय गर्ग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। तहसीलदार और ग्रामीणों से चर्चा के बाद सभी मांगों को मान लिया गया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री विद्युत अंकुर गोयल भी उपस्थित थे। मांगे मान जाने के बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म कर दिया।
