आज विदिशा पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों से हटाये गए अतिरिक्त साउंड

– सीमित आवाज और मानक के अनुसार ही साउंड बजाए जाने की अनुमति

– सीएसपी ने बताया की चार मस्जिदों से साउंड सिस्टम कम किए गए हैं वहीं मंदिरों की समिति की भी बैठक लेकर शासन के निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है ।

विदिशा , रविवार को पुलिस द्वारा मस्जिदों में लगाए गए अतिरिक्त साउंड सिस्टम और साउंड को हटाया गया है।

सीएसपी अतुल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि शासन के निर्देश जारी हुए हैं…. जिसमें किसी प्रकार से तेज आवाज में धार्मिक स्थलों और अन्य जगहों पर तेज आवाज में और अतिरिक्त साउंड सिस्टम ना बजाय जाए… उसी के तहत लगे अतिरिक्त साउंड को हटाया गया है… उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के सदस्यों से भी चर्चा करके इन नियमों का पालन करने के संबंध में दिशा निर्देश दे गए हैं…. शादी विवाह आदि में भी तेज आवाज में चल रहा है डीजे और साउंड पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देशित जारी हुए हैं

Next Post

अंधी हत्या का हुआ खुलासा: कियोस्क संचालक की पैसे के लेन-देन को लेकर हुई थी हत्या 

Sun May 26 , 2024
* कुकुड़ीझर हत्या कांड का सिटी कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा , बाईक से जा रहे कियोस्क संचालक पर सरिया से हमला कर मौत के घाट उतारा नवभारत न्यूज सीधी 26 मई। सिटी कोतवाली पुलिस ने महराजपुर के समीप ग्राम कुकड़ीझर लोहाड़ी टोला नहर पुलिया के किनारे 25 मई 2024 […]

You May Like