बैंकॉक (वार्ता) भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच ने शुक्रवार को विश्व मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर का पहला राउंड में जीत लिया है।
आज यहां खेले गये मुकाबले में राष्ट्रीय चैंपियन ने 57 किग्रा वर्ग में राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में न्यूजीलैंड के एलेक्स मुकुका के खिलाफ जीत हासिल की।
भारतीय मुक्केबाज सचिन शुरू से ही अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहे और पूरे मुकाबले के दौरान दबाव बनाए रखते हुए जजों के सर्वसम्मत 5-0 निर्णय की बदौलत जीत हासिल की।
यह जीत भारतीय दल के लिए बेहतरीन शुरुआत है।