सोना-चांदी में गिरावट

इंदौर, 23 मई (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी गिरावट लिए रही।

आज सोना 950 रुपये तथा चांदी 1200 रुपये सस्ती बिकी।

विदेशी बाजार में सोना 2359 डालर एवं चांदी 3062 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।

सोना 72700 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी 87600 रुपये प्रति किलोग्राम।

चांदी सिक्का 900 रुपये प्रति नग।

Next Post

नारायणपुर में मुठभेड़ जारी, सात नक्सलियों के शव बरामद

Thu May 23 , 2024
नारायणपुर, 23 मई( वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादी संगठन के बटालियन नम्बर-5 के साथ जवानों की जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। अब तक सात नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा की फोर्स ने नक्सलियों को घेर रखा है और दोनों तरफ […]

You May Like