स्मृति ईरानी ने दिल्ली में किया रोड शो

नयी दिल्ली, 23 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को दिल्ली में रोड शो किया और दावा किया कि भाजपा सभी सातों सीटें जीतेगी।

चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में श्रीमती ईरानी ने दिल्ली के अशोक विहार के राम लीला ग्राउंड से एक रोड शो में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने का अवसर देने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।

श्रीमती ईरानी ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली के लोग तीसरी बार भी राष्ट्रसेवक नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए लोककल्याण के संकल्प एवं विकास की राजनीति जैसे विषयों के आलोक में ऐतिहासिक मतदान करेंगे।

Next Post

सोना-चांदी में गिरावट

Thu May 23 , 2024
इंदौर, 23 मई (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी गिरावट लिए रही। आज सोना 950 रुपये तथा चांदी 1200 रुपये सस्ती बिकी। विदेशी बाजार में सोना 2359 डालर एवं चांदी 3062 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता […]

You May Like