प्रशासनिक संवाददाता
भोपाल, 20 जून. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. लगभग दो मिनट के वीडियो में मुख्यमंत्री योग के कठिन आसन करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया है. यहां बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव नियमित रूप से योग करते हैं, योग उनकी दिनचर्या में शामिल है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को देश और दुनिया के साथ प्रदेशभर में मनाया जाएगा, जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है.