पश्चिम बंगाल के लोगों में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बढ़ रहा गुस्सा: मोदी

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खिलाफ लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है और प्रदेश की जनता का उससे मोहभंग हो गया है और वह भाजपा की ओर देख रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को कोलकाता में राज्य के लिए 5200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के साथ मेट्रो रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
श्री मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, “मैं कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करने और उनके बीच शामिल होने को लेकर उत्सुक हूं। हर गुजरते दिन के साथ टीएमसी नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। आज हमारे विकास के एजेंडे के चलते पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा की तरफ आशा एवं उत्सुकता के साथ देख रही है।”
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, “कोलकाता के लोगों के बीच आना हमेशा सुखद होता है, यह एक ऐसा शहर जिसके विकास के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। शहर में शुक्रवार के कार्यक्रम मुख्य रूप से कनेक्टिविटी पर केंद्रित हैं। कार्यक्रम में जिन मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर, सियालदह-एस्प्लेनेड और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मार्ग शामिल हैं। हवाई अड्डे और आईटी हब क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी।”
श्री मोदी शहर की 13.61 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे और इन मार्गों पर मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी। प्रधानमंत्री जेसोर रोड से नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। वह सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री इन मेट्रो खंडों और हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर एक नवनिर्मित सबवे का भी उद्घाटन करेंगे। नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा से हवाई अड्डे तक पहुँच में उल्लेखनीय सुधार होगा। सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो के बीच यात्रा समय लगभग 40 मिनट से घटकर केवल 11 मिनट रह जायेगा। बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड आईटी हब के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये मेट्रो मार्ग कोलकाता के सबसे व्यस्त क्षेत्रों को जोड़ेंगे जिससे यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आयेगी और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगे, जिससे लाखों दैनिक यात्रियों को लाभ होगा। यह कदम कोलकाता की परिवहन व्यवस्था में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा जो राजधानी को भविष्य की स्मार्ट मोबिलिटी से जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेगा।
परियोजनाओं के उदघाटन के बाद श्री मोदी जेसोर मेट्रो स्टेशन पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये हैं।

Next Post

भारत आज भी अंतरिक्ष से सारे जहां से अच्छा दिखता है: शुभांशु शुक्ला

Thu Aug 21 , 2025
नयी दिल्ली, 21 अगस्त (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले देश के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के अपने अनुभव को “अविश्वसनीय” बताते हुये गुरुवार को कहा कि “भारत आज भी अंतरिक्ष से सारे जहां से अच्छा” दिखता है। यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में […]

You May Like