बालाघाट: राजधानी भोपाल में जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा से मुलाकात कर बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के ढूंढबांध, टेकड़ी सर्राटी, पाथरी, मुरूमनाला, चावरपानी, गंगुपारा व जाम मोहगांव जलाशयों की नहरों के नवीनीकरण, कंक्रीटीकरण व मरम्मत की मांग की गई।
प्रतिनिधियों ने बताया कि जिले की नहरें क्षतिग्रस्त होने से धान उत्पादन करने वाले किसानों तक समय पर पानी नहीं पहुंच पाता, जिससे फसल प्रभावित होती है। पाथरी जलाशय नहर कंक्रीटीकरण कार्य के लिए स्वीकृति के बावजूद टेंडर प्रक्रिया में देरी पर नाराजगी जताई गई। जल्द कार्य प्रारंभ करने, नहरों की सफाई व जलाशयों से गाद हटाने की मांग भी रखी गई।
