बालाघाट में नहरों के नवीनीकरण व कंक्रीटीकरण की मांग

बालाघाट: राजधानी भोपाल में जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा से मुलाकात कर बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के ढूंढबांध, टेकड़ी सर्राटी, पाथरी, मुरूमनाला, चावरपानी, गंगुपारा व जाम मोहगांव जलाशयों की नहरों के नवीनीकरण, कंक्रीटीकरण व मरम्मत की मांग की गई।

प्रतिनिधियों ने बताया कि जिले की नहरें क्षतिग्रस्त होने से धान उत्पादन करने वाले किसानों तक समय पर पानी नहीं पहुंच पाता, जिससे फसल प्रभावित होती है। पाथरी जलाशय नहर कंक्रीटीकरण कार्य के लिए स्वीकृति के बावजूद टेंडर प्रक्रिया में देरी पर नाराजगी जताई गई। जल्द कार्य प्रारंभ करने, नहरों की सफाई व जलाशयों से गाद हटाने की मांग भी रखी गई।

Next Post

मंडला में “हर घर तिरंगा” का देशभक्ति रंग, नर्मदा की नौका तिरंगा यात्रा बनी आकर्षण

Wed Aug 13 , 2025
मंडला: भारतीय जनता पार्टी जिला मंडला ने आज“हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत जिलेभर में भव्य तिरंगा यात्राएं निकालीं। ग्रामीण मंडलों में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गाँव-गाँव, गली-गली और मुख्य मार्गों पर तिरंगा लहराकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नर्मदा नदी में संगम घाट से निकली नौका तिरंगा यात्रा […]

You May Like