भारतीय मिश्रित 4 गुणा 400 मीटर टीम ने एशियाई रिले चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

बैंकॉक (वार्ता) मुहम्मद अजमल, ज्योतिका श्री दांडी, अमोज जैकब और सुभा वेंकटेशन की भारतीय मिश्रित 4 गुणा 400 मीटर टीम ने सोमवार को एशियाई रिले चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया।

थाईलैंड के बैंकॉक में हुई चैंपियनशिप में रिले चौकड़ी ने 3:14.12 के समय के साथ पिछले साल हांगझोऊ में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के लिए अजमल, विथ्या रामराज, राजेश रमेश और सुभा द्वारा निर्धारित 3:14.34 के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा।

श्रीलंका की टीम ने 3:17.00 का समय लेकर रजत पदक जीता।
वहीं 3:18.45 समय के साथ अपनी रेस पूरी करने वाली वियतनाम की टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

रिकॉर्ड तोड़ने के प्रयास के बावजूद भारत अभी भी मिश्रित 4 गुणा 400 मीटर स्पर्धा में पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा के लिए दावेदारी में नहीं है।

इस महीने की शुरुआत में बहामास में विश्व रिले 24 से सीधा कोटा हासिल करने में विफल रहने के बाद भारतीय मिश्रित 4 गुणा 400 मीटर रिले टीम को आगामी ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए कट बनाने के लिए रोड टू पेरिस रैंकिंग पर निर्भर रहना होगा।

बैंकॉक के नतीजे से भारत रोड टू पेरिस रैंकिंग में दो पायदान ऊपर 21वें स्थान पर पहुंच जाएगा, लेकिन शीर्ष 16 में आने से ही भारत, पेरिस ओलंपिक में जगह बना पाएगा।

इटली 3:13.56 समय के साथ, वर्तमान में मिश्रित 4 गुणा 400 मीटर रिले रोड टू पेरिस रैंकिंग में 16वें स्थान पर है।

उल्लेखनीय है कि पेरिस 2024 ओलंपिक रिले स्पर्धाओं के लिए क्वालिफिकेशन विंडो 30 जून को समाप्त हो रही है।

बैंकॉक में चल रही प्रतियोगिता एशियाई रिले चैंपियनशिप का उद्घाटन संस्करण है।
पेरिस जाने वाली भारतीय पुरुष और महिला 4 गुणा 400 मीटर रिले टीमें मंगलवार को स्पर्धा करेंगी।

Next Post

कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया समूूह डूबता जहाज: मोदी

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाड़ग्राम (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया समूह को ‘डूबता जहाज’ करार दिया और भविष्यवाणी की कि सबसे पुरानी पार्टी के नेतृत्व वाले इस गठबंधन का 04 जून को सफाया हो […]

You May Like

मनोरंजन