फरार अफीम तस्कर गिरफ्तार

10 हजार का इनामी देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया

 

मंदसौर। नई आबादी थाना पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में फरार 10 हजार के इनामी बदमाश को एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक माह पहले आरोपी को अफीम तस्करी के मामले में पकड़ा था लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था इसके बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी।

नई आबादी थाना टीआई वरुण तिवारी ने बताया की तस्करी के मामले में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में सफलता मिली है। साइबर सेल व मुखबिर की सूचना पर पुलिस अफीम तस्करी के मामले में फरार आरोपी पंकज पिता बगदीराम जाट उम्र 33 वर्ष निवासी खडावदा तहसील मनासा थाना कुकडेश्वर जिला नीमच को एक देशी कट्टे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की थी। अब नई आबादी पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

Next Post

केंद्रीय जेल में बंदियों के बनाए आयुष्मान कार्ड

Mon May 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बडवानी। केंद्रीय जेल में जिला चिकित्सालय के माध्यम से विशेष केम्प आयोजित कर बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाई की गई। केम्प में जिन बंदियों की समग्र आईडी एवं आधार कार्ड उनके परिजन के माध्यम से […]

You May Like