कारगिल युद्ध के नायकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, ग्वालियर में 4 अगस्त को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें कारगिल युद्ध के नायकों की बहादुरी एवं वीरता से युवाओं को परिचित कराने के लिए परिचर्चा तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल नरेंद्र सिंह तोमर, सोल्जर बोर्ड ग्वालियर भागीदारी करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. एस.एम. अत्रे सेवानिवृत्त प्राध्यापक सैन्य विज्ञान एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. आर. के. वैद्य सेवानिवृत्त प्राध्यापक सैन्य विज्ञान सम्मिलित होंगे. इस अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ एवं महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राएं भागीदारी करेंगे.

Next Post

जडेजा और सुंदर के अर्धशतकीय पारियों ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य

Sat Aug 2 , 2025
लंदन, 02 अगस्त (वार्ता) रवींद्र जडेजा (53) और वॉशिंगटन सुंदर (53) रनों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पांचवें टेस्ट और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को जीतने के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया। चायकाल के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत का सातवां विकेट ध्रुव […]

You May Like