
ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, ग्वालियर में 4 अगस्त को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें कारगिल युद्ध के नायकों की बहादुरी एवं वीरता से युवाओं को परिचित कराने के लिए परिचर्चा तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल नरेंद्र सिंह तोमर, सोल्जर बोर्ड ग्वालियर भागीदारी करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. एस.एम. अत्रे सेवानिवृत्त प्राध्यापक सैन्य विज्ञान एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. आर. के. वैद्य सेवानिवृत्त प्राध्यापक सैन्य विज्ञान सम्मिलित होंगे. इस अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ एवं महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राएं भागीदारी करेंगे.
