सीबीएसई के घोषित परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को एसपी ने किया सम्मानित
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 15 मई। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने उपरांत एसपी निवेदिता गुप्ता ने नवीन पहल करते हुए जिला सिंगरौली के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को अभिभावकों, शिक्षकों सहित एसपी कार्यालय के रुस्तम कॉन्फ्रेंस हॉल में होनहार छात्र-छात्राओं के लिए टॉपर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया ।
सम्मान समारोह में एसपी ने छात्र-छात्राओं से वन-टू-वन परिचय लिया। साथ ही अब्बल अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। सभी छात्र-छात्राओं को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उन्हें यह भी भरोसा दिलाया कि आपके आगे बढऩे में आपको जब कभी भी मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़े तो आप किसी भी समय आकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उपस्थित छात्र-छात्राओं को एसपी ने यह भी बताया कि पुलिस एसपी कार्यालय कैंपस में दिशा लर्निंग सेंटर भी चलाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। आप इसका भी लाभ ले सकते हैं। दिशा लर्निंग सेंटर में आपको लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध है। जिसमें विभिन्न प्रकार की पुस्तकें रखी गई हैं। जिसका आप लाभ ले सकते हैं। इस दौरान एसपी ने टॉपर्स को शील्ड, पेन, डायरी देकर सम्मानित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इन टॉपर्स छात्र-छात्रों का हुआ सम्मान
सीबीएसई के घोषित परीक्षा परिणाम के बाद टॉपर्स कक्षा 10वीं से विधि सिंह, शेख संजीदा परवीन, शिखा सिंह, आशा सिंह, स्वास्तिक पटेल, आशुतोष कुमार, तन्नू सिंह, अइना समांथा, श्रीराम वैश्य, एकांशी श्रीवास्तव मौजूद रहे। वही कक्षा 12वीं से अधिरा, अरुणोदय सिंह, शिल्पा कुमारी, हरिओम गुप्ता एसपी ने सम्मानित किया। इस दौरान एएसपी शिव कुमार वर्मा, केशव सिंह चौहान रक्षित निरीक्षक, आशीष तिवारी सूबेदार, सउनि अलीम खान प्रभारी कंट्रोल रुम एवं छात्र-छात्राओं के माता-पिता व स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।