राफा, 28 मई (वार्ता) इजरायली टैंकों ने राफा के मध्य में अल-अवदा चौराहे को अपने कब्जे में ले लिया है। यह जानकारी राफा में प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया ने मंगलवार को दी।
बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अल-अवदा चौराहा प्रमुख बैंकों, सरकारी संस्थानों, व्यवसायों और दुकानों के लिए एक प्रमुख स्थल है।
दक्षिणी तरफ फिलिस्तीनी-मिस्र की सीमा से सिर्फ आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह चौराहा पर तोपखाने से गोलीबारी कर इजरायली सेना ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट में एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया गया कि उसने शहर के पश्चिमी हिस्से में स्थित अमीराती अस्पताल में अपने परिवार के सदस्यों के साथ शरण मांगी थी। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि सैनिक चौक के समीप एक इमारत के शीर्ष पर तैनात हो गए और क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर उन्होंने गोलाबारी शुरू कर दी।