वैभव और विहान की शतकीय पारी से भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को 55 रन से हराया

वॉर्सेस्टर (इंग्लैंड) (वार्ता) वैभव सूर्यवंशी (143) और विहान मल्‍होत्रा (129) की शतकीय पारियों की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने शनिवार को चौथे यूथ एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 55 रनों से हरा दिया।

364 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को बीजे डॉवकिंस और जोसेफ मूर्स की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 104रन जोड़े। नमन पुष्पक ने जोसेफ मूर्स (52) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर में उन्होंने बेन मेयस (शून्य) को भी अपना शिकार बना लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रॉकी फ्लिंटॉफ ने बीजे डॉवकिंस के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। तीसरा विकेट बीजे डॉवकिंस (67) के रूप में गिरा और इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ती चली गई। इस दौरान रॉकी फ्लिंटॉफ एक छोर थामे खड़े रहे। कप्तान थॉमस रियू (19), जैक होम (12) और तज़ीम चौधरी अली (13) रन बनाकर आउट हुये। रॉकी फ्लिंटॉफ ने 91 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाते हुए (107) रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में 308 रन पर सिमट गई। जेम्स मिंटो 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 55 रनों से जीत लिया।

भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से नमन पुष्पक ने तीन विकेट लिये। अमब्रिश को दो विकेट मिले। कनिष्‍क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और उसने अपना पहला विकेट कप्तान आयुष म्हात्रे (पांच) के रूप में गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विहान मल्होत्रा ने वैभव सूर्यवंशी के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। इस दोरान वैभव सूर्यवंशी सबसे तेज यूथ एकदिवसीय शतक बनाया। 28वें ओवर में वैभव को बेन मेयस ने आउट किया। वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदो में 13 चौके और 10 छक्के लगाते हुए (143) रनों की आतिशी पारी खेली। इसके बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सका। हालांकि इस दौरान विहान मल्होत्रा एक छोर थामे रहे और उन्होंने अपना शतक पूरा किया। विहान मल्होत्रा ने 121 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (129) रन बनाये। अभिज्ञान कुंडु 23 रन बनाकर आउट हुये। भारत के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 363 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। युद्धजीत गुहा 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की ओर से जैक होम ने चार और एस मोर्गन ने तीन विकेट लिये। जेम्‍स मिंटो और बेन मेयस ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

भारत और अर्जेन्टीना ने व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों और अंतरिक्ष में सहयोग पर चर्चा की

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ब्यूनस आयर्स/नयी दिल्ली 06 जुलाई (वार्ता) अर्जेन्टीना की यात्रा पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात यहां अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों, ऊर्जा, अंतरिक्ष, रक्षा, स्टार्टअप, कृषि और […]

You May Like