चुनाव के बाद भी शराब के जखीरे लोगों के घर मिले

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़ की जा रही है। खंडवा में रोज वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। जिले में 03 गिरफ्तारी वारंट, 20 जमानती वॉरन्ट, 51 समंस जिले के विभिन्न थानों के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील कि ए गए। चुनाव के बाद भी लोगों के घर से शराब बरामद हो रही है। बेचने के लिए यह स्टाक किए जाने का पुलिस को अंदेशा है।

जिले में कुल 05 आरोपियों के विरुद्ध 05 अलग अलग आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कि ए। 70 लीटर अवैध देसी प्लेन व महुआ की शराब 30 हजार रूपए जप्त की गई है। थाना मांधाता में आरोपी मुकेश पिता धन्नालाल धावडिय़ा से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 15 लीटर, थाना कोतवाली में आरोपी मोनू पिता जयंती वर्मा सोनकर मोहल्ला खंडवा के कब्जे से 150 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब 10 हजार रूपए एवं 100 क्वार्टर अंग्रेजी बाम्बे विस्की शराब कीमती 12 हजार रूपए की जप्त की गई।

थाना मूंदी में आरोपी अंकित पिता अनिल योगी वार्ड 01 मूंदी के कब्जे से 16 क्वार्टर लाल देशी मशाला एंव 04 सफेद प्लेन मदिरा 3.6 लीटर, 2000 रुपए की जप्त गई।

दयाराम पिता सुखराम 45 साल निवासी नर्मदानगर के कब्जे से 15 लीटर कच्ची जप्त की गई। थाना पदमनगर में आरोपी कैलाश पिता पुरविदीन देवारे निवासी डब्बा फेक्ट्री संजय नगर खण्डवा के कब्जे से देशी प्लेन शराब के 40 क्वाटर कीमती 2600/रूपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

वाहन चालकों से

27 हजार वसूले

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 वाहन चालको के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं समन शुल्क 27 हजार रुपए वसूल किए गए हैं।

Next Post

तालाब के पास मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस 

Wed May 15 , 2024
  नवभारत न्यूज सीधी 15 मई। जिले के खड्डी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम रिमारी पोखरी तालाब के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर खड्डी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची और विवेचना में जुट […]

You May Like