इंदौर:रिंग रोड पर रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मूसाखेड़ी क्षेत्र में रिंग रोड के डिवाइडर से एक कार टकरा गई, जो सुबह क्षतिग्रस्त हालत में दिखाई दी. कार नम्बर एमपी 09 डब्ल्यूसी 3049 पूरी तरह डेमेज थी और उसके सामने का हिस्सा एक डिवाइडर खंबे में फंसा हुआ मिला.मूसाखेड़ी क्षेत्र में रहने वाले मनोज कल्याणे ने बताया कि यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ.
बताया जा रहा है कि डिवाइडर पर लगा स्टील खंबा हवा में झूल रहा था और उसका एक सिरा सड़क की ओर निकला हुआ था. अंदेशा है कि तेज गति से आ रही कार के ड्राइवर को रात के अंधेरे में यह खंबा नजर नहीं आया और सीधा उसी से टकरा गया. हादसे के बाद कार वहीं पर छोड़ दी गई, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो कार सवार को हल्की चोटें आईं या वह मौके से खुद निकल गया.
वहीं हैरानी की बात यह रही कि सुबह तक न तो पुलिस की कोई टीम मौके पर पहुंची और न ही कार को हटाने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी नजर आया. फिलहाल, दुर्घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही थाने में कोई मामला दर्ज हुआ है. मामले में आजाद नगर थाना प्रभारी तिलक करोले का कहना है कि मौके पर पुलिस जवान गए हैं, देखते हैं क्या मामला हैं, उसके बाद ही कुछ बता पाउंगा.
