लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का बहिष्कार किया

शाजापुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 65 ग्राम गोपीपुर और मतदान केंद्र क्रमांक 64 ग्राम लौड़ाखेड़ी के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का बहिष्कार किया है। 12 बजे तक एक भी ग्रामीण ने यहां वोट नहीं डाला। मतदान केन्द्रों के बाहर ग्रामीण इकट्ठा होकर नारेबाजी भी कर रहे हैं।
मतदान के बहिष्कार की जानकारी लगने पर जनपद पंचायत सीईओ ने भी ग्रामीणों से चर्चा की लेकिन वे वोट डालने के लिए तैयार नहीं हुए।ग्रामीणों ने बताया नर्मदा परियोजना से इन दोनों गांवों को वंचित किया गया, इसके अलावा पहले भी चीलर डेम से निकलने वाली नहरों का लाभ भी हमें नहीं मिला। आसपास के गांवों को इन दोनों योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है,इन दोनों गांवों को भी लाभ मिलें। इसके अलावा दूसरी समस्या सड़क को लेकर है। लोहरवास से गोपीपुर तक सड़क है लेकिन अधिकांश ग्रामीणों की जमीन दूसरे छोर पर है, वहां जाने के लिए सड़क नहीं है। सड़क न होने से आवागमन की परेशानी है। बच्चों को पढ़ाई के लिए एक किलोमीटर पेदल चलना पड़ता है या उन्हें मोटरसाइकिल से छोड़ना पड़ता है। इन दोनों समस्याओं के निराकरण तक हम वोट नहीं डालेंगे ।

Next Post

विधानसभा क्षेत्रवार सुबह 7-11 तक मतदान का प्रतिशत

Mon May 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संसदीय क्षेत्र रतलाम विधानसभा क्षेत्रवार सुबह 7-11 तक मतदान का प्रतिशत। विधानसभा झाबुआ 31.85 विधानसभा थांदला 36.37 विधानसभा पेटलावद 33.81 जिले का कुल औसत मतदान प्रतिशत 33.89 है Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 […]

You May Like