शिवसेना ने रेल लाइन प्रभावितों के साथ किया विरोध प्रदर्शन

० मुण्डन कराकर जताया विरोध, मार्ग बाधित कर अड़े रहे किसान, मजदूर व शिवसैनिक

नवभारत न्यूज

सीधी 3 सितम्बर। एक बार पुन: जनसुनवाई उपरांत दूसरी बार लगातार जिला पंचायत में शिवसेना व ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित पीडि़त किसान, मजदूर साथियों ने भूमिहीन परिवार, रोजगार, विस्थापन को लेकर जिला पंचायत जनसुनवाई उपरांत लगातार 2 से 3 घंटे मुख्य गेट पर घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। जहां जिला पंचायत में जिले के सभी अधिकारी कई घंटे तक कैद रहे। इस दौरान कई स्थानों की पुलिस मौजूद रही।

इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन की समस्या से पीडि़त परिवार किसान, मजदूर साथियों की समस्या को लेकर 13 दिन से रितिका भवन में आमरण अनशन चल रहा, जहां जिम्मेदार अधिकारी पूर्व तरीके से चुप्पी साधे बैठे हैं। ऐसी स्थिति में पीडि़त किसान, मजदूर साथियों के साथ एक बार पुन: दूसरी बार लगातार जिला पंचायत क घेराव किया गया।

जहां जिम्मेदार जिला अपर कलेक्टर व एसडीएम ने इस विषय पर जिला पंचायत में ही पीडि़त, किसान, मजदूर साथियों के साथ चर्चा की। जहां आश्वास्त किया कि 7 दिवस के अंदर भूमि परिवारों को न्यायोचित कदम उठाकर उचित व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। रेलवे रोजगार को लेकर 2019 के पहले भूमि स्वामियों को स्पष्ट किया कि रेलवे से लगातार चर्चाएं चल रही हैं, रोजगार भी उन्हें उपलब्ध होगा। मुआवजे के बंदरबांट में जिनके घर मूल्यांकन नहीं किया गया है उनका घर, पेड़, पौधे भी मूल्यांकन किए जाएंगे। उनकी एक सुनिश्चित लिस्ट मांगी गई है। श्री पाण्डेय बताया कि पीडि़त किसान मजदूर साथी जो रेलवे प्रभावित है उन्होंने अपना विरोध दर्ज कर जिला पंचायत मुख्य द्वार पर विरोध करते हुए रेल मंत्री व जिला प्रशासन की चुप्पी का विरोध कर मुंडन भी कराया। जिसमें प्रमुख रूप से आनंद साहू, रामदरस विश्वकर्मा, मिश्रा बंसल, बृजेश बंसल ने अपना सिर मुड़ाकर विरोध दर्ज किया। इन सारी बातों के बाद लगातार यह आंदोलन अभी भी जारी रहेगा। जब तक पीडि़त मजदूर किसान साथियों को उनका हक अधिकार नहीं मिल जाता है। हम लगातार समर्थन में अपना आमरण अनशन किसान साथियों के साथ जारी रखेंगे।

००

विरोध प्रदर्शन में ये रहे मौजूद

इस दौरान प्रमुख रूप से पीडि़त किसान हीरा सिंह, ऋषि पाण्डेय, चंद्रिका रावत, राहुल प्रसाद गुप्ता, सहित सैकड़ो की तादाद में किसान मजदूर साथी मौजूद रहे। वही प्रमुख रूप से शिवसेना जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, जिला संपर्क अध्यक्ष राम सजीवन जायसवाल, जिला मंत्री सुनील रावत, नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना सहित कई मौजूद शिवसैनिक रहे।

००००००००००००००००

Next Post

सीजन में दूसरी बार इंदिरा सागर के 12 व ओंकारेश्वर के 14 गेट खोले

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज खंडवा,ओंकारेश्वर,नर्मदानगर। सीजन में दूसरी बार इंदिरासागर व ओंकारेश्वर परियोजनाएं ओवर-फ्लो हो गईं। तीन दिन से तेज बारिश और जबलपुर की तरफ से भारी मात्रा में पानी आने के कारण यह स्थिति बनी। दोनों परियोजनाओं से […]

You May Like