बंगाल में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू

कोलकाता, 13 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल में सोमवार को सुबह सात बजे आठ लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया।

पांच जिलों में फैले 15,507 से अधिक मतदान केंद्रों पर 71,45,379 महिलाओं और 282 तीसरे लिंग के मतदाताओं सहित कुल 1.50 करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर 16 महिलाओं सहित 75 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय करेंगे। हालांकि मध्य बंगाल के पाँच जिलों में बहरामपुर, राणाघाट (एससी), कृष्णानगर, बर्धमान पुरबा, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम लोकसभा सीटों के लिए मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस , मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और संयुक्त वाम-कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच होने की उम्मीद है।

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार तृणमूल और भाजपा जहां सभी आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं वाम दल छह सीटों पर और कांग्रेस दो निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है। चुनाव अधिकारी ने कहा कि चौथे चरण में लगभग 70,641 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, जिनमें से कई पहले ही घरेलू मतदान सुविधाओं का उपयोग करके वोट डाल चुके हैं।

नये मतदाताओं की संख्या 23,544 है, जो 18-19 वर्ष के बीच के हैं। कुल 15,507 बूथों में से 3,647 संवेदनशील और हिंसा-प्रवण हैं। महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र 791 हैं, जबकि पांच बूथों को विशेष रूप से सक्षम मतदान कर्मियों द्वारा नियंत्रित किया जाना है। निर्वाचन दल के अनुसार बूथों में से 42 मॉडल बूथ हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल मिलाकर केंद्रीय सशस्त्र बल (सीएपीएफ) 596 और 33,472 से अधिक राज्य पुलिस को तैनात किया गया है।

 

Next Post

यूपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 13 जिलों में मतदान शुरु

Mon May 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ 13 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश में 13 जिलों की 13 सीटों के लिये मतदान सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह सात बजे शुरु हो गया। चुनाव के इस […]

You May Like