बाइक ट्रक के बीच टक्कर, युवक की मौत

उज्जैन। बाइक और ट्रक के बीच सोमवार सोमवार रात हुई टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। मंगलवार सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।

बड़ौद जिले के जयसिंहपुरा में रहने वाला शंकर पिता कालू सूर्यवंशी 28 वर्ष काफी समय से उज्जैन लाल गेट के पास रहकर मजदूरी का काम कर रहा था। 2 दिन पहले वह परिवार से मिलने के लिए बड़ोद गया था जहां से रात में बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था। ग्राम पाट में उसे तेज गति से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। उपचार के लिए रात में सडक़ भवन लाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। दस्तावेज और मोबाइल मिलने पर दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी गई। सुबह परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि शंकर दो बच्चों का पिता था। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शंकर की लाश बड़ौद लेकर गए हैं।

Next Post

MSP पर मूंग खरीदी की माँग को लेकर कांग्रेस ने निकाली किसान अधिकार यात्रा 

Tue Jun 10 , 2025
इटारसी। जिला कांग्रेस ने आज बनखेड़ी तहसील के पांसी घाट उमरधा से मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी की माँग को लेकर “किसान अधिकार यात्रा” निकाली गई। यात्रा की शुरुआत मां नर्मदा पूजन से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। नेताओं ने आरोप लगाया कि […]

You May Like