भक्तों की आस्था के आगे तपन भी नतमस्तक 

 

नवभारत न्यूज

ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर में शनिवार को करीब एक लाख भक्त पंहुचे । मंदिर खुलने के साथ ही लगी कतारे लग गई थी। शनिवार से ही नाविकों ने नावे चालू की है। वही तेज धूप के कारण मंदिर ट्रस्ट ने हरी नेट लगाकर छाया की जिससे भक्तों को राहत मिली । ओंकार पर्वत पर एकात्म धाम में चल रहा है आदि गुरु शंकराचार्य जी का पांच दिवसीय प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है।

रविवार पंचमी प्रकटोत्सव की शोभा यात्रा प्राय: 7 बजे ओंकार पर्वत स्थित 108 फिट ऊंची आदि गुरुकी प्रतिमा स्थल से मुख्य मार्ग से गोविंद पदाचार्य जी की तपस्या स्थली में पूजन कर ओम्कारेश्वर मंदिर झूला पुल ब्रम्हपुरी बालवाड़ी मुख्य रोड़ से होकर सन्यास आश्रम पर समाप्त होगी। शोभा यात्रा में संतगण नागरिक पत्रकार अधिकारीगण रहेंगे। शोभा यात्रा मार्गमें पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया जाएगा। इसके बाद महाप्रसादी भंडारा होगा ।

Next Post

अफगानिस्तान में भारी बारिश, बाढ़ ने मचाई तबाही, 70 लोगों की मौत

Sat May 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काबुल, 11 मई (वार्ता) उत्तरी अफगानिस्तान के बघलान और तखर प्रांतों में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी […]

You May Like