
गुना,11 मई मध्यप्रदेश के गुना में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने तीन बदमाशों को जिलाबदर कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक गुना से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कल यह कार्रवाई की। उन्होंने जिले में शांति एवं जन सुरक्षा को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत आरोन थाना क्षेत्र के निवासी राजू रघुवंशी और राजीव रघुवंशी तथा राकेश प्रजापति उर्फ टैन पुत्र पवन कुमार निवासी क्राईस्ट वाली गली तलैया मोहल्ला गुना को छह माह के लिए जिलाबदर किया है। जिलाबदर अवधि में तीनों बदमाश गुना जिले और उसके आसपास के जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर रहेंगे।