गर्मी के मौसम में फ्लाइट रद्द होने से यात्री परेशान

ग्वालियर। हालांकि एयर इंडिया एक्सप्रेस में चल रही हड़ताल खत्म होने के बाद अब ग्वालियर से चलने वाली हवाई सेवा अब सामान्य होने की उम्मीद है लेकिन इससे पहले एक दिन ब्रेक के बाद बेंगलुरु-ग्वालियर दिल्ली की फ्लाइट रद्द होने से यात्री खासे परेशान हुए। एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु-ग्वालियर-दिल्ली की फ्लाइट तो निरस्त हुई ही, इसके साथ ही दिल्ली-ग्वालियर-बेंगलुरु फ्लाइट भी निरस्त रही। इससे गर्मी के सीजन में यात्रियों की पेरशानी बढ़ गई। फ्लाइट से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों का कहना था कि इस समय ट्रेनों में टिकट मिल नहीं रहा। फ्लाइट भी निरस्त कर दी। इससे वह अपने निर्धारित कार्यक्रम शामिल नहीं हो पाए।एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की सेवाएं अब सामान्य हो गई है।

Next Post

अक्षय तृतीया पर 14 बाल विवाह रोके गए

Sat May 11 , 2024
सागर, 11 मई  मध्यप्रदेश के सागर जिले में प्रशासन ने अक्षय तृतीया पर 14 बाल विवाह रोकने में सफलता प्राप्त की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर अक्षय तृतीया पर विशेष दल गठित किए गए थे, तो बाल विवाह रोकने के लिए कार्य कर रहे थे। […]

You May Like