कंजर मोहल्ला: नलों में आ रहा गंदा पानी, लोग पानी की किल्लत से परेशान

इंदौर:बियाबानी क्षेत्र में आने वाला वार्ड क्रमांक 67 में पानी की किल्लत बनी हुई है लेकिन इसका कारण कुछ अलग ही है. वार्ड के कंजर मोहल्ले में बोरिंग की लाईन पहले से मौजूद है जिससे क्षेत्रवासियों को पानी मिलता है.

नर्मदा पानी के लिए भी दो वर्ष पूर्व नगर निगम द्वारा इसी क्षेत्र में एक और लाइन बिछाई गई लेकिन इससे लोगों को नर्मदा का पानी नहीं मिल पा रहा है क्योंकि नर्मदा लाईन डल जाने के बाद क्षेत्र में सीवरेज लाइन का कार्य किया गया. इस कार्य के दौरान नर्मदा लाईन क्षतिग्रस्त हो गई और क्षेत्र में पानी की नर्मदा पानी की सप्लाई कम हो गई. यहां तक कई घरों में तो नर्मदा पानी की एक बूंद तक नहीं पहुंचती. कई बार शिकायत दर्ज करने के बाद भी नर्मदा लाइन का सुधारीकरण नहीं किया गया.
इनका कहना है
इस सड़क को पच्चीस बार खोद दिया है. अभी आठ दिन पहले भी खुदाई की गई. ऐसे में क्षेत्र में बिछी नर्मदा की लाईन को नुकसान पहुंचा है, जिससे नर्मदा का पानी कही आता है कहीं नहीं.
मुकेश बलैया
सड़क खुदाई समय पाइप टूट फुट हुए तो हम सभी ने नगर निगमकर्मियों को इसे सुधारने का कहा. वह यह कह कर चले गए कि पानी की लाईन वाले सुधारेंगे लेकिन अब तक कोई नहीं आया.
अनिता चौहान
थोड़ी देर गंदा पानी आता है. जब साफ पानी आता है नल बंद हो जाते हैं. ऐसे में हम लोगों को एक किलो मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. दो साल से परेशानी उठा रहे हैं.
रूपा मेहवाड़े

Next Post

जल संरक्षण का संदेश देने बनाई मानव श्रृंखला

Sat May 31 , 2025
इंदौर:जल संरक्षण को लेकर रणजीत हनुमान मंदिर से महू नाका चौराहे तक मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मौके पर जल गंगा रथ को हरी झंडी दिखाई गई , जो जल संरक्षण का संदेश पहुंचाएगा.हजारों नागरिकों ने हाथ से हाथ मिलाकर जल संरक्षण और जल संवर्धन का संदेश दिया. महापौर पुष्यमित्र […]

You May Like