मुंबई 10 मई (वार्ता) अमेरिका में रोजगार के नरम आंकड़ों से निवेशकों के इस साल ब्याज दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद बढने से विश्व बाजार में आई तेजी की बदौलत स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, यूटिलिटीज, पावर, तेल एवं गैस और धातु समेत सोलह समूहों में हुई दमदार लिवाली से आज शेयर बाजार पिछले दिवस के कोहराम से उबरकर मजबूती के साथ बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 260.30 अंक की छलांग लगाकर 72,664.47 अंक पर पहुंच गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 97.70 अंक मजबूत होकर 22,055.20 अंक हो गया।
दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली का जोर रहा।
इससे बीएसई का मिडकैप 0.81 प्रतिशत उछलकर 41,027.75 अंक और स्मॉलकैप 0.80 प्रतिशत तेजी लेकर 45,396.99 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3931 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2191 में लिवाली जबकि 1610 में बिकवाली हुई वहीं 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियों में तेजी जबकि 12 में गिरावट रही।
बीएसई के 16 समूहों में लिवाली हुई।
इससे कमोडिटीज 1.32, सीडी 0.97, ऊर्जा 1.18, एफएमसीजी 1.07, हेल्थकेयर 0.88, इंडस्ट्रियल्स 0.63, दूरसंचार 1.30, यूटिलिटीज 1.61, ऑटो 1.07, कैपिटल गुड्स 0.43, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.11, धातु 1.31, तेल एवं गैस 1.38, पावर 1.53 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.98 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार एक माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.80, जर्मनी का डैक्स 0.71, जापान का निक्केई 0.41, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.57, हांगकांग का हैंगसेंग 2.30 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.01 प्रतिशत चढ़ गया।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 71 अंक बढ़कर 72,475.45 अंक पर खुला और मजबूत लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 72,946.54 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
वहीं, बिकवाली होने से यह दोपहर बाद 72,366.29 अंक के निचले स्तर तक आ गया।
अंत में पिछले दिवस के 72,404.17 अंक की तुलना में 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,664.47 अंक हो गया।
इसी तरह निफ्टी भी 33 अंक उठकर 21,990.95 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,131.30 अंक के उच्चतम जबकि 21,950.30 अंक के निचले स्तर पर रहा।
अंत में पिछले सत्र के 21,957.50 अंक के मुकाबले 0.44 प्रतिशत चढ़कर 22,055.20 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में एनटीपीसी 2.80, पावरग्रिड 2.63, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.45, एशियन पेंट 2.28, आईटीसी 1.88, भारती एयरटेल 1.76, टाटा मोटर्स 1.62, मारुति 1.07, रिलायंस 1.02, इंडसइंड बैंक 0.53, नेस्ले इंडिया 0.49, एक्सिस बैंक 0.47, टाटा स्टील 0.22, आईसीआईसीआई बैंक 0.20 और एलटी 0.07 प्रतिशत शामिल है।
वहीं, टीसीएस 1.62, इंफोसिस 0.95, विप्रो 0.79, एचडीएफसी बैंक 0.74, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.73, कोटक बैंक 0.72, एचसीएल टेक 0.59, टेक महिंद्रा 0.40 और एसबीआई के शेयरों ने 0.16 प्रतिशत का नुकसान उठाया।