रेलवे: दिव्यांग यात्रियों को किराए में 75% तक छूट और सरल हुई रियायत प्रक्रिया

भोपाल। भारतीय रेलवे दिव्यांग यात्रियों को किराये में भारी छूट दे रहा है. भोपाल मंडल में दिव्यांग यात्रियों को सुलभ, सुरक्षित और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है.

भोपाल मंडल दिव्यांग सेल की प्रभारी डॉ. ज्योति तिवारी के अनुसार, रेलवे द्वारा दिव्यांग यात्रियों को 25% से लेकर 75% तक किराये में छूट प्रदान की जाती है. यह छूट विशेष रूप से दृष्टिहीन, मानसिक रूप से अस्वस्थ, श्रवण एवं वाणी बाधित तथा ऑर्थोपेडिकली हैंडिकैप्ड यात्रियों के लिए लागू है. पूर्व में इन चारों श्रेणियों के लिए रेलवे रियायत प्रमाणपत्र हेतु एक ही प्रारूप (फॉर्म) का उपयोग होता था लेकिन, वर्ष 2025 से रेलवे ने दृष्टिहीन यात्रियों के लिए अलग प्रारूप (एनेक्सचर-1) तथा मानसिक रूप से अस्वस्थ, श्रवण एवं वाणी बाधित तथा ऑर्थोपेडिकली हैंडिकैप्ड यात्रियों के लिए अलग प्रारूप (एनेक्सचर-2) जारी किया है.वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि हमारा प्रयास है कि दिव्यांगजन यात्रियों को सहज, पारदर्शी और सरल प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे की सुविधाओं का लाभ मिले. रियायत कार्ड बनने की प्रक्रिया को सरल बनाकर हम उनकी यात्रा को अधिक सम्मानजनक और आत्मनिर्भर बना रहे हैं.

Next Post

पाकिस्तानी सैन्य संचालन महानिदेशक के साथ बातचीत आज नहीं : सेना

Sun May 18 , 2025
नई दिल्ली 18 मई (वार्ता) भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक के साथ आज कोई वार्ता निर्धारित नहीं है। सेना ने रविवार सुबह बताया कि मीडिया की कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने को […]

You May Like