हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली (वार्ता) दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में 1,016 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 859 करोड़ रुपये से 18 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि मार्च 2024 को समाप्त इस तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 9,519 करोड़ रुपये रहा जो मार्च 2023 के तिमाही के 8,307 करोड़ रुपये की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने 40 रुपये का अंतिम लाभांश घोषित किया है।

इसके साथ ही विशेष लाभांश के साथ यह लाभांश, चेयरमैन एमेरिटस डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल के शताब्दी वर्ष को चिह्नित करते हुए 100 रुपये प्रति शेयर वर्ष 2023-24 के लिए दिया जायेगा।

इस तरह कुल लाभांश 140 रुपये प्रति शेयर यानी 7000 प्रतिशत हो जायेगा।

Next Post

दक्षिणी ब्राज़ील में विनाशकारी तूफ़ान से 100 लोगों की मौत,एक लाख घरों को नुकसान

Thu May 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email साओ पाउलो 9 मई (वार्ता/शिन्हुआ) दक्षिण ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में एक सप्ताह से अधिक की रिकॉर्ड बारिश और बाढ़ से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है और लगभग एक […]

You May Like

मनोरंजन