मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर सेना को सलाम किया है।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जिसके चलते वह अक्सर अपनी राय एक्स (पहले ट्विटर ) या ब्लॉग पर देते रहते हैं,लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कई ब्लैंक ट्वीट किए थे, जिसकी चर्चा जोरों पर हुई।इसी बीच भारत-पाकिस्तान सीजफायर के फैसले के बीच अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट शेयर कर ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अमिताभ ने एक्स पर लिखा, ‘छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया! जब पत्नी ने कहा ‘मुझे भी मार दो’ ! तो राक्षस ने कहा ‘नहीं ! तू जाके, … को बता !
अमिताभ ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का जिक्र करते हुए लिखा, ”बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी : मानो, वो बेटी …. “ के पास गई, और कहा : “ है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति) तो ‘…’ ने दे दिया सिंदूर !!! ऑपरेशन सिंदूर
अमिताभ ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए लिखा, ‘जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी , कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ! अग्निपाथ! अग्नि पाथ ! अग्नि पाथ !!!