नवभारत न्यूज
खंडवा। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के हरसूद एवं खालवा में अच्छे मतदान की खबर है। सुबह से ही भीड़ देखी गई। कैबिनेट मंत्री विजय शाह एवं उनकी पत्नी पूर्व महापौर भावना शाह ने आशापुर में सुबह से ही मतदान किया। सोनखेड़ी के अशोक पटेल भी सुबह ही अपने क्षेत्र में मतदान करने पहुंचे थे । उनकी पुत्री ऋषिका ने भी मतदान कर खुशी जाहिर की। वह इंदौर में एलएलबी की छात्रा हैं। डेढ़ सौ किलोमीटर दूर मतदान करने पहुंची थीं।
सुबह से शाम तक लगातार बढ़ता रहा मतदान का प्रतिशत
लोकसभा निर्वाचन के लिए हरसूद विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। गर्मी के इस मौसम में मतदाताओं में सुबह के समय उत्साह देखा गया और सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर कतारे लगना प्रारंभ हो गई। शाम 5 बजे तक 66.02 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। पहले दो घण्टे में हरसूद विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 17.19 हो चुका था। इसके बाद प्रात: 11 बजे तक 35.10 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 50.25 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 58.95 प्रतिशत तथा सायं 5 बजे तक 66.02 प्रतिशत मतदान हो चुका था।