बैढ़न इलाके में पॉच दिनों नल-जल सप्लाई है बन्द

बाल्टी भर पानी के लिए परेशान हैं मोहल्लेवासी

सिंगरौली : अमृत जल योजना की जल आपूर्ति सितम्बर महीने से ही अस्त-व्यस्त है। पिछले पॉच दिनों से शहर सहित मोहल्लों में नल-जल आपूर्ति ठप होने से मोहल्ले वासियों को बाल्टी भर पानी के लिए जद्दोजहद कर हैंडपंप को सहारा लेना पड़ रहा है।दरअसल बैढ़न सहित गनियारी, बलियरी व अन्य मोहल्लों व बस्ती में नल-जल सप्लाई अधिकांश जगह बन्द है। बताया जा रहा है कि चार में से तीन मोटर पंप जल गये हैं। जिसके चलते अधिकांश मोहल्लों में जल आपूर्ति ठप है। एक मोटर के सहारे कुछ मोहल्लों में जल आपूर्ति की जा रही है। लेकिन व ना काफी है। वही मोहल्लेवासियों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना
मोटर पंप जल जाने के कारण शहर की नल-जलआपूर्ति प्रभावित हुई है। तीन मोटर एक साथ जल गये थे। एक मोटर के सहारे किसी तरह कु छ मोहल्लों में जल आपूर्ति की जा रही थी। मोटर बन कर आ गये हैं। कल दिन बुधवार से जल आपूर्ति आरंभ होने की पूरी संभावना है। जल आपूर्ति चालू कराने हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
व्हीपी उपाध्याय
कार्यपालन यंत्री, नपानि सिंगरौली

Next Post

सीएससी खुटार के बुजुर्ग सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आधी रात की घटना, वारदात सीसीटीवी में कै द सिंगरौली : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार में तैनात एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड के साथ दो अज्ञात लोगों ने रात करीब 12 बजे मारपीट किया है। आरोप है कि […]

You May Like

मनोरंजन