जीजा ने की थी साथियों के साथ साले की नृशंस हत्या

० जमोड़ी थाना पुलिस ने अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, तीनों आरोपी पहुंचे जेल

नवभारत न्यूज

सीधी 7 मई। जमोड़ी थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधी हत्या का खुलासा करते हुये वारदात में शामिल सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जीजा ने ही अपने दो साथियों के साथ घर के अंदर देर रात सो रहे अपने साले की नृशंस हत्या की थी।

जमोड़ी थाना पुलिस के अनुसार 6 मई 2024 की रात्रि डायल 100 को सूचना मिली थी कि ग्राम सुकवारी दक्षिण टोला में अज्ञात लोगों ने समयलाल साकेत पिता दादुला साकेत उम्र 40 वर्ष की मारपीट कर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी विशाल शर्मा अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुये विवेचना शुरू की। घटना स्थल पर एफएसएल टीम, फिगंरप्रिंट विशेषज्ञ व डॉग को बुलाया गया। इस दौरान मृतक के छोटे भाई शिवशंकर साकेत उम्र 30 वर्ष द्वारा बताया गया कि वह पड़ोस में ही रहता है। 6 मई की रात्रि करीब 2:15 बजे भतीजा रिंकू साकेत ने फोन पर बताया था कि 3-4 लोगों ने मारपीट करते हुये समयलाल साकेत की लोहे की राड से प्रहार कर हत्या कर दी है। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 449, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मर्ग कार्रवाई के दौरान सभी साक्ष्यों को जुटाने के पश्चात पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्रवाई के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तार हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा संदेही पप्पू साकेत को उसके निवास स्थान जमोड़ी खुर्द से पूंछतांछ शुरू की। उसके द्वारा बताया गया कि मेरी ससुराल ग्राम सुकवारी दक्षिण टोला में है। मृतक समयलाल साकेत उसका साला था। लगभग 4 वर्ष पहले समयलाल की औरत ममता साकेत उसके साथ बात किया करती थी। इसी को लेकर समयलाल साकेत अवैध संबंध की शंका करता था। वर्ष 2021 में समयलाल साकेत अपने भाई शिवशंकर साकेत के साथ उसके घर आये और गाली-गलौज करते हुये मारपीट किये थे। इसी वजह से उसके मन में समयलाल साकेत को मारने की ईष्या बन गई थी। बदला लेने के लिये वह 6 मई 2024 की रात को बाईक से रावेन्द्र सिंह बघेल 30 वर्ष निवासी जमोड़ी खुर्द, पुष्पेन्द्र सिंह बघेल निवासी ग्राम मड़वास, हाल उत्तरी करौंदिया सीधी के साथ सुकवारी दक्षिण टोला पहुंचा। तीनों लोगों ने घर के अंदर सो रहे समयलाल साकेत के सिर पर साकब, टैलिबर से कई बार प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद तीनों लोग बाईक से सीधे वापस आ गये। उक्त विवेचना में जमोड़ी पुलिस के साथ मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा भी शामिल थे।

००

तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म किया कबूल

उक्त अंधी हत्याकांड में शामिल आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह बाघेल पिता धु्रवराज सिंह बाघेल उम्र 25 वर्ष निवासी मड़वास, हाल उत्तरी करौंदिया सीधी, रावेन्द्र सिंह बाघेल पिता राम सिंह बाघेल उम्र 30 वर्ष निवासी जमोड़ी खुर्द एवं पप्पू साकेत पिता वंशरूप साकेत उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम जमोड़ी ने अपना जुर्म हत्या करना कबूल कर लिया है।

००

इनका कहना है

सुकवारी दक्षिण टोला में हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुये वारदात मेंं शामिल सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष आज प्रस्तुत किया गया। जहां से सभी को जिला जेल भेज दिया गया है।

विशाल शर्मा, थाना प्रभारी जमोड़ी

००००००००००००००००

Next Post

पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हैण्डपम्पों का हो रहा सुधार

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० रात्रि में भी हैण्डपम्पों का किया जा रहा सुधार कार्य, 2243 हैण्डपम्पों में डाली गई राइजर पाइप, 118 में लगाए गए सिंगल फेस पम्प नवभाारत न्यूज सीधी 7 मई। सीधी जिले में हुई अल्प वर्षा व […]

You May Like

मनोरंजन