आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी लगवाने के नाम लिए 1 लाख रुपए महिला ने तामिया थाने में की शिकायत

छिंदवाड़ा/तामिया.आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी लगाने के नाम पर पूर्व प्रभारी अधिकारी ने लिए थे 1 लाख थाने पहुंची शिकायत ऐसे मामले प्रेम नारायण गढ़वाल प्रभारी अधिकारी के समय पातालकोट गैल डब्बा का भी ऐसा ही मामला था उनके कार्यकाल में ऐसे कई मामले सामने आए हुए थे जो धमका कर भ्रष्ट अधिकारी। गढ़वाल के कार्यकाल का मामला अगर जांच की जाए तो ऐसे बहुत से मामले सामने आएंगे.

महिला बाल विकास के तामिया कार्यालय में हर दिन नए विवाद सामने आ रहे है, विवादित अधिकारी सीमा पटेल के मामले बाद अब रिटायर्ड अधिकारी का जिन्न बोतल के बाहर आ गया है। ताजा मामला भी तामिया महिला बाल विकास कार्यालय से जुड़ा है जंहा तामिया के ग्राम बांकी की आगनवाड़ी केंद्र मे आगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी लगवाने के नाम पर महिला बाल विकास केंद्र के पूर्व पदस्थ परियोजना अधिकारी ने लिए 1 लाख रुपए फिर चर्चा में आया तामिया महिला बाल विकास केंद्र तामिया के बांकी ग्राम निवासी प्रार्थी संध्या सूर्यवंशी पति रामनारामण सूर्यवंशी ने बताया कि सन 2022 में हमारे ग्राम बांकी में आंगनवाडी की नियुक्ति के लिए भर्ती निकली थी जिसमें आवेदन किया था संध्या का प्रथम स्थान में नाम आया था। तत्कालीन महिला बाल विकास के प्रभारी अधिकारी प्रेमनारायण गड़ेवाल द्वारा फोन लगा कर बोला गया की आपको आंगनवाडी की नौकरी करना है तो आप 1 लाख रुपए लेकर मेरे पास आओ तो में आपकी नियुक्ति करा दूँगा संध्या के अनुसार हमने दिनांक 22 मार्च 2022 को शाम 5 बजे तामिया में महिला बाल विकास परियोजना आफिस के पास प्रेमनारायण गड़ेवाल सर को एक लाख रूपये दिये जो पैसे जमीन गिरवी रख कर दिया थे इसके बाद 24 मार्च 2022 को मेरी ग्राम बांकी आंगनवाडी में नियुक्ती करवा दिए जिसका आदेश भी मेरे पास है।
फिर कुछ दिनों बाद दूसरे स्थान पर आई महिला से आपत्ती लगवा दिये और उससे पता नहीं कितने रुपये लेकर उस महिला को नौकरी में लगा दिये दिनांक 14 मार्च को उसको नियुक्ती पत्र दे दिया गया इसके बाद हमने गडेवाल सर को फोन किया कि सर आपने हमारा नहीं किया तौ पैसा वापस कर दो तो सर बोल रहै है कि मेरे पास पैसे नहीं है सभी पैसे मेने ऊपर अधिकारियों तक बाट दिया हूं।

मेरे पास कोई पैसा नहीं है जो भी बात हमारी गड़ेवाल सर से हुई है उसकी काल रिकार्डिंग भी हमारे पास हे और अब फोन लगाते हैं तो फोन काट देते है बन्द कर लेता है और मेरे पैसे भी वापस नही कर रहे है।जिसकी शिकायत महिला ने तामिया थाने में की है। गौरतलब है कि प्रेम नारायण गढेवाल सहायक सांख्यिकी अधिकारी थे महिला बाल विकास में सालो तक प्रभारी परियोजना अधिकारी रहने के बाद सेवानिवृत हुए।

Next Post

एमपी में शाम 5 बजे तक 62 % वोटिंग

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। प्रदेश के मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें रहे हैं। एमपी की 9 सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल 62.28 […]

You May Like