नवभारत, न्यूज
दमोह. फतेहपुर का नाम परम पूज्य संत श्री अजब धाम के नाम पर किए जाने कि यह मांग नहीं है, यह जन भावना है और यह सौभाग्य का क्षण है, की जन्म शताब्दी के उपरांत इस प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मेरी व्यक्तिगत भावना भी है, अगला संकल्प भी है, कि इस स्थान का नाम अजब धाम हो. इस आशय के विचार प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण एवं श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बुधवार दोपहर जिले के फतेहपुर में श्री श्री 1008 श्री देव राम कौमार सरकार के मंदिर में जै-जै सरकार अजबधाम वार्षिक महोत्सव 2024 के समापन अवसर पर व्यक्त किये.इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री पटेल एवं संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने भगवान भोलेनाथ का विधि विधान से अभिषेक किया.उन्होंने महात्मा जै-जै अजब सरकार के दर्शन भी किये.मंत्रीद्वय ने जै-जै सरकार मन्दिर के दर्शन कर छोटे सरकार श्री रामअनुग्रह दास जी और साधु संतों से आशीर्वाद लिया और यहां नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवजी प्राण प्रतिष्ठा में भगवान शिवजी का अभिषेक कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया.पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री श्री पटेल ने कहा चूंकी मैं यहां सांसद रहा हूं, आज मप्र सरकार में मंत्री हूं, एक सौभाग्य की बात यह है कि हमारे राज्य के संस्कृति मंत्री भी यहां पर है, इसलिए पंचायत, जनपद और जिला पंचायत का प्रस्ताव लेकर जितना शीघ्र हो सकेगा संकल्प पूरा होगा. प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा निश्चित ही यह बड़ा धार्मिक स्थल है और लोगों की आस्था का केंद्र है, इसके विकास के लिए जो भी संभावनाएं है, वह तलाशी जायेंगी और जैसा कि पंचायत मंत्री जी ने भी कहा है कि यह जनभावना है कि नाम परिवर्तन होना चाहिए, इसकी प्रक्रिया पूरी करके नाम परिवर्तन भी किया जायेगा. मंत्री द्वय कार्यक्रम उपरांत नागरिकों से भी मिले और समस्यायें सुनी, जिनके निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देश दिये. इस अवसर पर पूर्व विधायक पीएल तंतुवाय, नरेन्द्र बजाज, गोपाल पटैल, पं. नरेन्द्र व्यास, शिवचरण पटैल, नर्मदा सिंह एकता, अनुज वाजपेयी, गंगाराम पटेल, अहमद सिद्दीकी, देवकीनंदन गंधर्व, रणधीर दाहिया, विशाल पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन और सम्मानीय मीडियाजन मौजूद थे.