पोषण पखवाड़े की शुरुआत मंगलवार से

नयी दिल्ली 07 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मंगलवार से राष्ट्रव्यापी पोषण पखवाड़े की शुरुआत करेगा जिसमें देश के दूर दराज के क्षेत्रों तक पहुंचा जाएगा।

मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आठ से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़े का 7वां संस्करण हाेगा और पहले सप्ताह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगी। पोषण पखवाड़े में चार प्रमुख विषयों पर जोर दिया जाएगा जिनमें जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी और नागरिक मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, सीएमएएम के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे से निपटने हेतु स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

राष्ट्रीय पोषण अभियान कुपोषण से लड़ने के मिशन में गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है। इस वर्ष का पोषण पखवाड़ा सामग्री, सेवा वितरण, प्रचार-प्रसार और परिणामों को मजबूत करने में सहायक होगा।

पोषण पखवाड़ा के उद्घाटन दिवस पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर 18 भागीदार मंत्रालयों के अधिकारियों, राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ओनलाइन संबोधित करेंगी।

पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य घर-घर जाकर, सामुदायिक संपर्क कार्यक्रमों, पहचान अभियानों और गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर शिविरों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण परिणामों को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न पक्षधारकों को एक साथ लाना है। इनमें ग्रामीण विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय आदि भागीदार मंत्रालयों की मजबूत सहभागिता रहती है।

Next Post

हैरिस ने लॉर्ड्स में शतक लगा कर चयनकर्ताओं को किया प्रभावित

Tue Apr 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन, (वार्ता) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने लॉर्ड्स में यूके की काउंटी चैंपियनशिप में शतक बनाकर चयनकर्ताओं को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। हैरिस ने लॉर्ड्स […]

You May Like

मनोरंजन