कलयुगी पत्नी ने घरवालों को बुला पति और सास को पिटवाया

ग्वालियर। पहले पति को पत्नी के बुलाए हुए घर वाले जमकर मारते हैं। उसके बाद पत्नी खुद भी मारती है और उसके बाद पत्नी पति को छोड सास के पीछे पड़ जाती है और बाल पकड़ कर घसीटते हुए ले जाती है।

मामला ग्वालियर के एक व्यवसायी विशाल बत्रा से जुड़ा हुआ है। विशाल बत्रा का कहना है कि 2014 में उनकी शादी इस महिला से हुई थी और शादी के तुरंत बाद ही ये महिला अपने मायके जाकर रहने लगी थी।अपने मायके वालों के बहुत ज्यादा प्रभाव में हैं। जब से शादी हुई तब से मैं नारकीय जीवन जी रहा हूँ। बीच में कई बार अलगाव के बाद समाज के लोगों ने बीच बचाव करके राजीनामा कराया और फिर से साथ रहने का प्रयास किया लेकिन हर बार मुझे पीड़ा यातना झेलनी पड़ी और दुख इस बात का है कि मेरे साथ साथ मेरी की गई शादी की सजा मेरी मां को भी भुगतनी पड़ रही है।पीड़ित विशाल बत्रा का कहना है कि 2021 में तो पूरी तरह मन बना लिया था कि अब नहीं सह पाऊंगा लेकिन उस समय भी सामाजिक मध्यस्थता के चलते और अपने छोटे छोटे बच्चों का मुंह देखते हुए मैंने इस पीड़ा को सहना स्वीकार किया। मैं खुद तो पीड़ा सह सकता हूं लेकिन बात बात पर मेरी मां को प्रताड़ित किया जाता है और अभी तो कुछ दिनों से मेरी पत्नी यह जिद करके बैठी हुई थी कि अपनी मां को घर से निकाल दो कहीं भी भेज दो मेरे साथ वह नहीं रहेगी।यदि तुम्हें मेरे साथ रहना है तो। यह पूरा पारिवारिक मामला है। कौन सा पक्ष सही है? कौन सा गलत है? यह तो पूरी काउंसलिंग के बाद ही पता चलेगा लेकिन वायरल वीडियो में जो दिखाई दे रहा है उसमें पत्नी और उसके घर वाले हिंसक नजर आ रहे हैं।

Next Post

धार्मिक नगरों में पवित्रता बनाए रखने लागू की शराबबंदी : सीएम डॉ. यादव

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   *पीताम्बरा माई सहित सभी देवी स्थानों को देवी लोक के रूप में किया जाएगा विकसित*   *मुख्यमंत्री का दतिया में शराबबंदी लागू करने पर हुआ नागरिक अभिनंदन* दतिया/ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि […]

You May Like

मनोरंजन