साम्प्रदायिक सदभाव बिगड़ा तो होगी कठोर कार्यवाही: आईजी

बोले: त्यौहारों पर न हो चूक, अपराधियों पर रहे पैनी नजर

जबलपुर: अगामी त्यौहार में सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद होनी चाहिए, कहीं कोई चूक न हो। सर्तकता बरतें, अपराधियों के साथ सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाये। साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडऩे वाले या धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाए। यह बातें पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक में कहीं।

श्री कुशवाह के द्वारा कानून व्यवस्था स्थिति की समीक्षा कर निर्देशित किया कि अगामी त्यौहार गुडी पडवा, ईद, नव रात्रि, राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्रायडे के परिप्रेक्ष्य में सर्तकता बरती जाये। जुलूस एवं आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही लंबित अनसुलझे अपराधों की समीक्षा कर हत्या, हत्या का प्रयास, के ऐसे प्रकरण जिनमें अभी तक आरोपियों की गिरफतारी नहीं हुई है उनमें अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने, ईनाम उद्घोषणा करने, आरोपी शीघ्र गिरफतार करने तथा संपत्ति संबंधी अपराध नकबजनी, वाहन चोरी, लूट के प्रकरणों मे टीम बनाकर चोर गिरोह की पतासाजी कर माल मशरूका बरामद करने के निर्देश दिए गए।

वर्ष 2025 मे अभी तक जिलों के थानों मे सक्रिय अपराधियों की नई खोली गई हिस्ट्री शीट की समीक्षा कर नए सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्री शीट खोलने, ऑनलाईन सीसीटीएनएस पर प्राप्त संमंस, वारंट की तामीली की समीक्षा कर इनमे प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर तामीली कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, छिंदवाडा रेंज सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा सुंदर सिंह कनेश, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमति मृगाखी डेका एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय पांडे उपस्थित रहें।

Next Post

शक्ति की आराधना शुरू, देवी मंदिरों पर लगे मेले

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: नवदुर्गा महोत्सव आज रविवार से शुरू हो गया। मंदिरों के पास दुकानें सजाई गई हैं। आज रविवार से घर-घर में घट स्थापना के साथ शक्ति की आराधना की जा रही है। आठ दिनों तक चलने वाले […]

You May Like

मनोरंजन