चेन्नई (वार्ता) अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम में चुने गये भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इसके संकेत पहले ही दे दिए थे।
शिवम दुबे ने कहा, “जब अफगानिस्तान के खिलाफ मेरा चयन हुआ था, तो रोहित (शर्मा) भाई ने मुझसे कहा था, ‘तुम्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मिलेगी, बस हमें दिखाना कि तुम क्या कर सकते हो।’ जब कप्तान स्वयं आपके पास आकर ऐसा कहता है तो आप भी अपने आपको खुलकर एक्स्प्रेस करते हो। मुझे जब लग गया कि मैं खेल ही रहा हूं तो मेरे दिमाग में बस यही विचार था कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन करूं और अपनी टीम को जीत दिलाऊं।”
उन्होंने कहा, “जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स की सेटअप में आया तो माही (एमएस धोनी) भाई और स्टीवन (फ्लेमिंग) ने मुझसे कहा कि तुम्हें बस हिट करना है। हालांकि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि ऐसा पहली ही गेंद से करना है। उनको भी पता है कि ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है। मेरे भी दिमाग में यह था कि अगर उन्हें मुझ पर भरोसा है तो फिर मैं पहली 10 गेंदों पर गैरजरूरी जोखिम क्यों लूं। मानसिक रूप से मैंने अपने आपको तैयार किया कि अगर कोई गेंदबाज कोई विशेष गेंद करता है तो मुझे कैसे रिएक्ट करना है। मुझे इसे मैदान पर लागू करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन मैं अब सेट हूं। अब मैं जब हिट करता हूं तो मुझे पता चल जता है कि यह गेंद छक्के के लिए जाएगी। इसका विशेष धन्यवाद सीएसके को जाता है, जिन्होंने मुझे इसके लिए तैयार किया।”
दुबे ने उनकी तुलना युवराज सिंह से किये जाने पर कहा, “अच्छा लगता है जब मेरी बल्लेबाजी शैली को उनसे जोड़ा जाता है। अगर मैं उनकी तरह प्रदर्शन करूं तो यह और भी बेहतर होगा। जब मैं पहली बार भारतीय टीम में आया था तो उस समय के कोच रवि (शास्त्री) भाई ने भी कहा था कि मैं युवराज सिंह की तरह छक्के मारता हूं। मैं उनको खेलते देख बड़ा हुआ हूं और उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।”
सीएसके की ओर से खेल रहे दुबे ने अपनी आईपीएल में अपनी फार्म को बरकरार रखा है। वह फिलहाल 26 छक्कों के साथ सर्वाधिक छक्के लगाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।