न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच के लिए दो अनकैप्ड खिलाडियों को टीम में किया शामिल

दुबई, 25 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान के खिलाफ चल रही पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड ने आगामी एकदिवसीय मैचों के लिए घोषित टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी है।

न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने आगामी तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम की कमान टॉम लेथम को सौंपी है। जबकि सफेद गेंद कप्तान मिशेल सेंटनर टीम में नहीं होंगे। टीम में कई नए खिलाड़ियों को भी घरेलू टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के प्रथम श्रेणी सर्किट में वेलिंगटन फायरबर्ड्स के लिए खेलने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज निक केली और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुहम्मद अब्बास को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे राचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और सेंटनर टीम से बाहर है। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच में शतक बनाने वाले विल यंग, ​​केली के साथ शीर्ष क्रम में शामिल होंगे। जबकि डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ मध्य क्रम में खेलेंगे।

गेंदबाजी की बात की जाये तो विल ओ’रुर्क, जैकब डफी, नाथन स्मिथ और बेन सियर्स चार-आयामी तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे। इस बीच, जैमीसन को आराम दिया गया है। स्पिन में ऑलराउंडर ब्रेसवेल के साथ 22 वर्षीय ऑकलैंड एसेस के लेग स्पिनर आदि अशोक शामिल होंगे। दूसरा एकदिवसीय मैकलीन पार्क, नेपियर में मैच दो अप्रैल, तीसरा एकदिवसीय मैच पांच अप्रैल को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में होगा

नेपियर में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:- टॉम लैथम (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, आदि अशोक, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्क, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ और विल यंग।

Next Post

ईरान, तुर्की ने गाजा, लेबनान पर इजरायली हमलों को रोकने के लिए मुस्लिम देशों से किया आह्वान

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तेहरान, 25 मार्च (वार्ता) ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची और उनके तुर्की समकक्ष हकन फिदान ने गाजा और लेबनान के खिलाफ इजरायल के नए हमलों को रोकने के लिए मुस्लिम देशों से और प्रयास करने का […]

You May Like

मनोरंजन